प्रयागराज
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1471 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इन पदों में 777 पुरुष और 694 महिला शाखा के लिए रिक्तियां निर्धारित की गई हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो चुकी है।
चयन प्रक्रिया में बदलाव:
इस बार आयोग ने चयन प्रक्रिया में बड़ा परिवर्तन किया है। अब अभ्यर्थियों का चयन केवल इंटरव्यू के अंकों के आधार पर नहीं होगा, बल्कि लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों के अंकों को मिलाकर मेरिट बनाई जाएगी। इससे प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी होने की उम्मीद है।
पदों का विवरण:
- पुरुष शाखा : 777 पद
- महिला शाखा : 694 पद
- विशेष माध्यमिक विद्यालय : 45 पद
- जेल प्रशिक्षण विद्यालय (प्रशिक्षक वर्ग) : 2 पद
कुल मिलाकर 1471 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परिस्थितियों के अनुसार इन पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- विस्तृत विज्ञापन उपलब्ध : 4 सितम्बर 2025 (वेबसाइट uppsc.nic.in पर)
- आवेदन की अंतिम तिथि : 6 अक्टूबर 2025
- परीक्षा शुल्क/आवेदन संशोधन की अंतिम तिथि : 13 अक्टूबर 2025
आवेदन प्रक्रिया:
इस बार आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य होगा। केवल OTR नंबर से ही आवेदन मान्य होगा।
आयु सीमा:
- न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
- अधिकतम आयु : 40 वर्ष (1 जुलाई 2025 को)
- जन्मतिथि की शर्त : 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद जन्म नहीं होना चाहिए।
- दिव्यांगजन और आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
शुल्क विवरण:
- सामान्य व EWS : ₹100 परीक्षा शुल्क + ₹25 प्रोसेसिंग शुल्क = ₹125
- SC/ST : ₹40 परीक्षा शुल्क + ₹25 प्रोसेसिंग शुल्क = ₹65
- दिव्यांगजन : केवल ₹25 प्रोसेसिंग शुल्क (कोई परीक्षा शुल्क नहीं)
- भूतपूर्व सैनिक : ₹40 परीक्षा शुल्क + ₹25 प्रोसेसिंग शुल्क = ₹65
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित व खिलाड़ी : अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क देना होगा।
आयोग के सचिव अशोक कुमार ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि आवेदन करने से पहले विस्तृत विज्ञापन अवश्य पढ़ें और केवल तभी आवेदन करें जब वे योग्यता की सभी शर्तें पूरी करते हों, अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।



खुद का घर तालाब पर, दूसरे के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल कर दी जनहित याचिका, कार्रवाई का आदेश
एक नाम, छह नौकरी और लाखों का वेतन घोटाला, स्वास्थ्य विभाग में खुला राज़
पवन सिंह–अंजलि राघव विवाद गहराया, यूपी महिला आयोग ने पुलिस जांच के लिए लिखा पत्र
48 घंटे में दोषी जेल नहीं भेजे गए तो होगा राज्यव्यापी आंदोलन, एबीवीपी की योगी सरकार से मांग,कहा- मुख्यमंत्री शिक्षा माफिया को मिट्टी में मिलाएं