बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिज़नेसमैन राज कुंद्रा ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। उनकी पहली फिल्म ‘मेहर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक बेहद खास पल देखने को मिला, जब शिल्पा शेट्टी ने अपने पति से पहला ऑटोग्राफ लिया।
शिल्पा का इमोशनल रिएक्शन
शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे राज कुंद्रा से एक टिशू पेपर पर ऑटोग्राफ लेती नज़र आ रही हैं। राज ने उस पर लिखा — “Raj loves you only”। शिल्पा ने इस ऑटोग्राफ को अपने जीवन का खास तोहफ़ा बताया।
इंस्टाग्राम कैप्शन में शिल्पा ने लिखा:
“My first autograph from my forever Hero. Wishing you all the best for your foray into the Punjabi film industry. I’m beyond proud of you and your honest performance in Mehar.. May this film bring you huge success. Rab MEHAR kare.”

फिल्म की कहानी
राज कुंद्रा की फिल्म ‘मेहर’ एक भावनात्मक कहानी है। इसमें वे Karamjeet Singh का किरदार निभा रहे हैं, जो एक पति, पिता और परिवार के सम्मान के लिए संघर्ष करता है। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस गीता बसरा भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन राकेश मेहता ने किया है।
एक सामाजिक संदेश भी
फिल्म के ज़रिए रिश्तों की अहमियत और इंसान की ज़िंदगी में सम्मान की लड़ाई को दिखाया गया है। रिलीज़ के पहले दिन की कमाई को राज कुंद्रा ने पंजाब में आई प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों को दान करने का भी ऐलान किया है।
शिल्पा-राज का खास बॉन्ड
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अक्सर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस मौके पर मिला यह पहला ऑटोग्राफ दोनों की बॉन्डिंग और प्यार को दर्शाता है।

करिश्मा कपूर के बच्चों ने मांगा संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की संपत्ति में हिस्सा, हाईकोर्ट ने तीसरी पत्नी को दिया नोटिस
पवन सिंह–अंजलि राघव विवाद गहराया, यूपी महिला आयोग ने पुलिस जांच के लिए लिखा पत्र
मनोज बाजपेयी का बड़ा खुलासा – “OTT पर हमें सस्ते मजदूर समझा जाता है”
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट दिवाली में अपने नए 250 करोड़ रुपये के बंगले में शिफ्ट होंगे !
रजनीकांत की फिल्म ने भारत में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया; ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ से आगे
‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन में दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर, बंगला साहिब में टेका माथा’