हरलाखी ! हरलाखी में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब राजद नेत्री प्रिया राज पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। घटना उस वक्त हुई जब वह चरौत से अपने घर लौट रही थीं।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों चरौत गोलीकांड को लेकर प्रिया राज लगातार पीड़ित परिवारों से मिल रही थीं और क्षेत्रीय जनता के साथ बैठकों का आयोजन कर रही थीं। रविवार को भी आम लोगों के साथ एक रणनीतिक बैठक के बाद जब वह वापस लौट रही थीं, तभी चरौत से साहरघाट मुख्य सड़क पर दो गाड़ियों में सवार कुछ अज्ञात लोगों ने उनका पीछा किया और हमला करने की कोशिश की।
हमलावरों ने उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ और त्वरित प्रतिक्रिया से यह साजिश नाकाम हो गई। हमलावर मौके से भागते हुए साहरघाट की ओर फरार हो गए।
गौरतलब है कि प्रिया राज को पिछले कुछ दिनों से फेसबुक प्रोफाइल पर लगातार धमकियाँ मिल रही थीं। इस संबंध में उन्होंने पहले ही हरलाखी थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी थी। उनका कहना है कि आम जनता की मदद से यह हमला विफल हो गया, वरना बड़ी घटना घट सकती थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और इलाके में नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
इस वारदात के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार इस तरह की घटनाएँ होना प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। वहीं, राजद कार्यकर्ताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की है।
यह हमला न केवल स्थानीय राजनीति को गर्मा रहा है, बल्कि चरौत गोलीकांड मामले से जुड़े हालात को और तनावपूर्ण बना रहा है।

विकास से ज्यादा सता रही विरासत की चिंता, मधुबनी बना वंशवाद का गढ़
बिहार चुनाव में प्रचार अभियान तेज…जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से पीएम की शुरुआत
विकास या बदलाव क्या चुनेगी जनता…! झंझारपुर विधानसभा सीट पर पारिवारिक साख की परीक्षा
मधुबनी में युवा मतदाताओं के साथ जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा का संवाद, कहा — “लोकतंत्र की असली ताकत युवाओं में है”
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कई डिस्पैच सेंटरों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रहिका में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, क्षेत्र में शांति व सुरक्षा का भरोसा दिलाया