मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। चुनावी माहौल में शांति, सौहार्द और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष आनंद कश्यप के नेतृत्व में शुक्रवार को सीएपीएफ (केंद्रीय अर्धसैनिक बल) और स्थानीय पुलिस बल द्वारा भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया।
यह फ्लैग मार्च कपलेश्वर चौक से शुरू होकर सतलखा गांव तक निकाला गया, जिसमें पुलिस बल के जवान पैदल मार्च करते हुए आम जनता को शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जागरूक करते दिखाई दिए। इस दौरान एसआई संजीत सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह, भय या दबाव में आने की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने कहा कि —
रहिका थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। किसी भी असामाजिक तत्व को माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जनता निडर होकर मतदान करें, पुलिस हमेशा उनके साथ है।
फ्लैग मार्च के दौरान मार्ग में आने वाले गांवों और बाजारों में पुलिस की मौजूदगी से लोगों में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बना। दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से आम लोगों में भरोसा बढ़ता है और शांति बनी रहती है।
प्रशासन ने बताया कि आगामी दिनों में भी रहिका समेत आस-पास के इलाकों में नियमित फ्लैग मार्च, वाहन जांच और गश्ती अभियान चलाए जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना को पहले ही समाप्त किया जा सके।
फ्रंटलाइन 24 के लिए बरुण झा की रिपोर्ट

विकास से ज्यादा सता रही विरासत की चिंता, मधुबनी बना वंशवाद का गढ़
बिहार चुनाव में प्रचार अभियान तेज…जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से पीएम की शुरुआत
विकास या बदलाव क्या चुनेगी जनता…! झंझारपुर विधानसभा सीट पर पारिवारिक साख की परीक्षा
मधुबनी में युवा मतदाताओं के साथ जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा का संवाद, कहा — “लोकतंत्र की असली ताकत युवाओं में है”
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कई डिस्पैच सेंटरों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
“मधुबनी में 50 बेड वाला वृद्धजन आश्रय स्थल अब पूरी तरह संचालित — सम्मानित जीवन की ओर एक नया कदम”