
कुमुद रंजन सिंह की रिपोर्ट
बिहारशरीफ | नेहरू युवा केंद्र नालंदा द्वारा (सर्कस मैदान) गढ़पर स्थित नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में दिनांक 04/01/2024 दिन गुरुवार को ‘मेरा भारत’ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी पिंकी गिरी ने बताया की युवाओं में कौशल विकास के लिए इस बार की
स्पीच की थीम है – ‘विकसित भारत @ 2047’
भाषण प्रतियोगिता मे 15-29 आयु वर्ग के युवा युवती भाग ले सकते है। अभी तक नेहरू युवा केन्द्र से सम्बद्ध 25 युवा/ महिला मंडल के के सदस्य अपना नामकरण करा चुके है।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने का अवसर दिया जाएगा।
राज्य स्तर पर प्रथम विजेता को ₹ 1,00,000 ,द्वितीय स्थान को ₹ 50,000 एवं तृतीय व चतुर्थ को ₹25,000 पुरुस्कार राशि प्रदान की जायेगी।

विकास से ज्यादा सता रही विरासत की चिंता, मधुबनी बना वंशवाद का गढ़
बिहार चुनाव में प्रचार अभियान तेज…जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से पीएम की शुरुआत
विकास या बदलाव क्या चुनेगी जनता…! झंझारपुर विधानसभा सीट पर पारिवारिक साख की परीक्षा
मधुबनी में युवा मतदाताओं के साथ जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा का संवाद, कहा — “लोकतंत्र की असली ताकत युवाओं में है”
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कई डिस्पैच सेंटरों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रहिका में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, क्षेत्र में शांति व सुरक्षा का भरोसा दिलाया