
नालंदा | इसलामपुर प्रखंड मे त्रिस्तरीय पंचायती राज के दो वर्ष पुर्ण होते ही बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 43 (3) के अंतर्गत ग्यारह पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख मिना देवी के खिलाफ अविश्वाश प्रस्ताव लाया। इसकी सूचना लिखित रूप से इसलामपुर प्रखंड विकाश पदाधिकारी मुकेश कुमार एवं प्रमुख मिना देवी को दी है।
इस सबंध मे प्रखंड विकाश पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया की 11 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख मिना देवी के खिलाफ अविश्वाश प्रस्ताव लाया है। अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों मे पंचायत समित सदस्य संजू देवी, पुनम कुमारी, रामप्रवेश प्रसाद, अनिल कुमार, शोभी कुमार, सतीश कुमार,सर्वेश प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार, अमित कुमार, शैला देवी, सुषमा कुमारी शामिल है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख मिना देवी पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए विकाश योजनाओं मे पक्षपात पूर्ण रवैया एवं नियमानुसार दो महीने पर पंचायत समिति की बैठक नहीं बुलाने का आरोप लगाया है।
साथ ही उन्होंने कहा की अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए जल्द ही सदन की बैठक बुलाई जायेगी। प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने से हलचल तेज हो गयी है।प्रमुख की कुर्सी बचाने के लिए पंचायत समिति सधस्यों को लुभाने का कार्य शुरू हो गया है। हालांकि कुछ ऐसे भी पंचायत समिति सदस्य है। ऑफर मिलने के बाद भी टस से मस नहीं हो रहे है। प्रखंड के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। पंचायत समिति सदस्यों को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए दोनों गुट जोर शोर से जुट गया है।

विकास से ज्यादा सता रही विरासत की चिंता, मधुबनी बना वंशवाद का गढ़
बिहार चुनाव में प्रचार अभियान तेज…जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से पीएम की शुरुआत
विकास या बदलाव क्या चुनेगी जनता…! झंझारपुर विधानसभा सीट पर पारिवारिक साख की परीक्षा
मधुबनी में युवा मतदाताओं के साथ जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा का संवाद, कहा — “लोकतंत्र की असली ताकत युवाओं में है”
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कई डिस्पैच सेंटरों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रहिका में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, क्षेत्र में शांति व सुरक्षा का भरोसा दिलाया