
नालंदा | इसलामपुर थाना में पदस्थापित अवर निरिक्षक ललन सिंह बुधवार की रात गश्ती करने के बाद सुबह चार बजे डुयूटी खत्म होने के बाद वह अपने आवास पर गए जहां उनकी अचानक तबियत खराब हो गयी। तबियत खराब होने के बाद उनकों इलाज के लिए इसलामपुर अस्पताल लाया गया जिसे स्थानिय चिकित्सक ने उन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उनकी मौत हो गयी।
घटना के बाद अवर निरिक्षक ललन सिंह के शव को बिहारशरीफ पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ ले जाया गया जिस के बाद उनके शव को परिजनों को सौप दिया गया। मृतक अवर निरिक्षक ललन सिंह अरवल जिला के वंशी थाना क्षेत्र के बखौरी विगहा गांव के रहने वाले थे। लेकीन अपने परिवार के साथ इसलामपुर मे किराये के मकान मे रहते थे।ललन सिंह एक साल पूर्व रहुई थाना से इनका तबादाला इसलामपुर थाना मे हुआ।

विकास से ज्यादा सता रही विरासत की चिंता, मधुबनी बना वंशवाद का गढ़
बिहार चुनाव में प्रचार अभियान तेज…जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से पीएम की शुरुआत
विकास या बदलाव क्या चुनेगी जनता…! झंझारपुर विधानसभा सीट पर पारिवारिक साख की परीक्षा
मधुबनी में युवा मतदाताओं के साथ जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा का संवाद, कहा — “लोकतंत्र की असली ताकत युवाओं में है”
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कई डिस्पैच सेंटरों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रहिका में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, क्षेत्र में शांति व सुरक्षा का भरोसा दिलाया