
मोतीहारी | पूर्वी चंपारण जिला के बरमासवा गांव निवासी रिटायर्ड पोस्टमास्टर मदन सिंह के पुत्र व पुत्रवधू बीपीएससी परीक्षा पास कर शिक्षक बन गांव में परचम लहरा दिया है। जहां पुत्र शेखर बीपीएससी पास कर पल्स टू के शिक्षक बने हैं, वहीं उनकी पत्नी नौवीं-दसवीं यानि हाईस्कूल की शिक्षक बन गई है। इसकी खुशी में रिटायर्ड पोस्टमास्टर मदन सिंह के घर खुशियों का माहौल है। पुत्र व पुत्रवधू के शिक्षक बनने की खुशी में पोस्टमास्टर श्री सिंह अपने घर सहित गांव में मिठाइयां बांट रहे हैं। इस बाबत मदन सिंह ने कहा कि पुत्र व पुत्रवधू के शिक्षक बनने से मेरा सपना पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि इस रिजल्ट से मेरे गांव में भी बच्चों में प्रतियोगिता परीक्षा पास करने का माहौल बनेगा।
रिटायर्ड पोस्टमास्टर की पत्नी भी हैं शाखा डाकपालः रिटायर्ड पोस्टमास्टर मदन सिंह की पत्नी रेखा कुमारी भी पोस्ट ऑफिस में शाखा डाकपाल के पद पर कार्यरत हैं। वे अपने पुत्र शेखर तथा पुत्रवधू के बीपीएससी पास कर शिक्षक बनने से काफी खुश हैं। उन्होंने बातचीत के क्रम में बताया कि पुत्र व पुत्रवधू ने घर में खुशियां ला दी है।

विकास से ज्यादा सता रही विरासत की चिंता, मधुबनी बना वंशवाद का गढ़
बिहार चुनाव में प्रचार अभियान तेज…जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से पीएम की शुरुआत
विकास या बदलाव क्या चुनेगी जनता…! झंझारपुर विधानसभा सीट पर पारिवारिक साख की परीक्षा
मधुबनी में युवा मतदाताओं के साथ जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा का संवाद, कहा — “लोकतंत्र की असली ताकत युवाओं में है”
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कई डिस्पैच सेंटरों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रहिका में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, क्षेत्र में शांति व सुरक्षा का भरोसा दिलाया