बॉलीवुड के दमदार एक्टर मनोज बाजपेयी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मिलने वाली कम फीस को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उनका कहना है कि भारतीय कलाकारों को उनकी मेहनत के हिसाब से पैसे नहीं मिलते और वे “सस्ते मजदूर” बनकर रह गए हैं।
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीरीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसका टीजर रिलीज किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज बाजपेयी ने इस सीजन के लिए करीब 20 करोड़ रुपये फीस ली है।
इसी बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह इंटरव्यू यूट्यूब शो ‘अनफिल्टर्ड विद समदिश’ का है, जिसमें मनोज ने साफ कहा कि उन्हें उनकी मेहनत के हिसाब से फीस नहीं मिलती।
उन्होंने कहा –
मेरे पास पैसा नहीं है। कोई भी ‘भोसले’ और ‘गली गुलियां’ जैसी फिल्म करके अमीर नहीं हो सकता। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी अब प्रोड्यूसर्स जैसे हो गए हैं। ये हमें उतना पैसा नहीं देते, जितना इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स को देते हैं।”
मनोज ने आगे कहा कि,
अगर किसी विदेशी एक्टर को सीरीज करनी हो, तो उसे करोड़ों में फीस मिलती है। लेकिन भारतीय कलाकारों को उसी काम के कम पैसे दिए जाते हैं। जैसे बड़ी-बड़ी कंपनियां चीन में फैक्ट्री लगाती हैं क्योंकि वहां सस्ते मजदूर मिलते हैं, वैसे ही हम भी इन ओटीटी वालों के लिए सस्ते मजदूर बन गए हैं।”
सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी
मनोज बाजपेयी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर जमकर बहस हो रही है। कई लोगों का कहना है कि इतने बड़े कलाकार को अधिक सम्मान और फीस मिलनी चाहिए। वहीं, कुछ लोग मानते हैं कि भारतीय ओटीटी इंडस्ट्री अभी इंटरनेशनल लेवल की मार्केटिंग और फंडिंग तक नहीं पहुंची है, इसलिए फीस का अंतर बना हुआ है।

करिश्मा कपूर के बच्चों ने मांगा संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की संपत्ति में हिस्सा, हाईकोर्ट ने तीसरी पत्नी को दिया नोटिस
पवन सिंह–अंजलि राघव विवाद गहराया, यूपी महिला आयोग ने पुलिस जांच के लिए लिखा पत्र
फिल्म ‘मेहर’ की स्क्रीनिंग पर रोमांटिक सरप्राइज, शिल्पा शेट्टी को मिला पति राज कुंद्रा का पहला ऑटोग्राफ
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट दिवाली में अपने नए 250 करोड़ रुपये के बंगले में शिफ्ट होंगे !
रजनीकांत की फिल्म ने भारत में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया; ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ से आगे
‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन में दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर, बंगला साहिब में टेका माथा’