नई दिल्ली | आखिरकार ललन सिंह ने जदयू अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे ही दिया। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अपना इस्तीफा उन्होंने पेश किया। इसी के साथ नीतीश कुमार का अध्यक्ष बनना तय हो गया। इस तरह नीतीश कुमार अधिकृत तौर से भी पार्टी की कमान अपने हाथों में ले लेंगे।
गौरतलब है की कल रात तक इसे नीतीश कुमार से लेकर अन्य जदयू नेता और राजद नेता तेजस्वी हवा-हवाई बता रहे थे। इससे एक बार फिर यह साबित हो गया कि नीतीश कुमार जो कहते है वह करते नहीं। इसी आधार पर सियासी गलियारे में ये भी चर्चा तैर रही है कि वे एक बार फिर एनडीए का दामन थाम लेंगे। हालांकि यह मुमकिन नहीं लगता।
मीडिया क्षेत्र में लगभग 30 वर्षों का समृद्ध अनुभव रखने वाले श्यामनन्द मिश्रा जी पत्रकारिता जगत का एक सशक्त और सम्मानित नाम हैं।
उन्होंने अपने करियर की एक लंबी पारी दैनिक जागरण में निभाई, जहाँ वे ब्यूरो हेड के पद पर कार्यरत रहे। वहां रहते हुए उन्होंने क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर की तमाम बड़ी खबरों को कवर किया और पत्रकारिता की नयी ऊँचाइयों को छुआ।
फ़िलहाल श्यामनन्द मिश्रा अपनी सेवाएं FRONTLINE24 NEWS को दे रहे हैं और अपनी टीम को निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनपक्षीय पत्रकारिता के लिए निरंतर मार्गदर्शन दे रहे हैं। उनकी पत्रकारिता शैली में गहराई, निष्पक्षता और संवेदनशीलता की झलक साफ़ दिखाई देती है।