कुमुद रंजन सिंह, पत्रकार
हर साल की तरह इस साल भी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख करीब आ रही है। ऐसे में टैक्सपेयर के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि पुराना टैक्स रिजीम चुना जाए या नया टैक्स रिजीम। खासकर उन लोगों के लिए जिनकी सालाना इनकम करीब 12 लाख रुपये है।
नया टैक्स रिजीम – अभी लागू नहीं हुआ 12 लाख तक टैक्स फ्री नियम
बजट 2025 में सरकार ने घोषणा की थी कि 12 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स छूट मिलेगी। लेकिन ध्यान रहे, यह प्रावधान वित्त वर्ष 2025-26 से लागू होगा।
मतलब, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 (जो रिटर्न आप अभी भर रहे हैं) पर यह नियम लागू नहीं है।
हाँ, नया टैक्स रिजीम इस साल भी डिफॉल्ट है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप 12 लाख तक टैक्स पूरी तरह से बचा लेंगे।
पुराना टैक्स रिजीम: अब भी क्यों फायदेमंद?
पुरानी टैक्स व्यवस्था में कई तरह की छूट और कटौतियां मिलती हैं, जिससे टैक्स का बोझ काफी घट जाता है।
- धारा 80C – 1.5 लाख तक की छूट (PPF, ELSS, LIC, EPF आदि पर)
- धारा 80D – मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर छूट
- धारा 24(b) – होम लोन ब्याज पर छूट
- 50,000 रुपये की स्टैंडर्ड डिडक्शन
- HRA (हाउस रेंट अलाउंस) – किराए पर रहने वालों को फायदा
- 80TTA – सेविंग अकाउंट पर 10,000 रुपये तक ब्याज पर छूट
- अन्य कटौतियां – 80E (शिक्षा ऋण), 80G (दान), 80U (विकलांग करदाता) आदि
इन सबका फायदा उठाकर टैक्स योग्य आय काफी कम हो जाती है।
उदाहरण से समझें
मान लीजिए आपकी कुल आय 15 लाख रुपये है और आपने करीब 4 लाख रुपये निवेश/खर्च (PPF, LIC, होम लोन ब्याज आदि) में लगाए हैं।
- पुराना टैक्स रिजीम: ये कटौतियां आपकी टैक्स योग्य आय को घटा देंगी। टैक्स बोझ कम होगा।
- नया टैक्स रिजीम: यहां कोई छूट/कटौती नहीं मिलेगी, जिससे टैक्स देनदारी ज्यादा होगी।
नई टैक्स व्यवस्था में दिक्कतें
- निवेश, इंश्योरेंस, होम लोन पर कोई छूट नहीं
- केवल बेसिक टैक्स स्लैब का पालन
- निवेश करने वाले टैक्सपेयर के लिए नुकसानदेह
नई व्यवस्था उन्हीं लोगों के लिए फायदेमंद है, जिनकी आय सीमित है और जो टैक्स बचत वाले साधनों का उपयोग नहीं करते।
क्या करें टैक्सपेयर?
- दोनों व्यवस्था के अनुसार अपना टैक्स कैलकुलेटर से हिसाब लगाएं
- अपने निवेश और खर्चों की लिस्ट बनाएं
- जरूरत पड़ने पर टैक्स एक्सपर्ट या CA से सलाह लें
- जो विकल्प आपके लिए सस्ता साबित हो, वही चुनें
संक्षेप में:
- वित्त वर्ष 2024-25 में 12 लाख तक टैक्स फ्री नहीं है।
- यदि आप निवेश और टैक्स बचत के साधनों का उपयोग करते हैं, तो पुराना टैक्स रिजीम आपके लिए बेहतर है।
- कम निवेश वाले लोगों के लिए नया टैक्स रिजीम सरल विकल्प है।

इनकम टैक्स विभाग ने शुरू की ‘TAXASSIST’ सुविधा, ITR फाइलिंग की डेडलाइन बढ़ी
UPI यूज़र्स के लिए खुशखबरी : अब बढ़ गई डेली पेमेंट लिमिट
वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के मामले में सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर फैसला सुरक्षित
बिहार चुनाव 2025: राजद को कांग्रेस का अल्टीमेटम, 70 सीटें नहीं मिलीं तो अकेले लड़ेगी कांग्रेस
दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, मलबे से 14 लोग सुरक्षित निकाले गए !