✒️ कुमुद रंजन सिंह
नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। करीब 200 गज पर बनी चार मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की जानकारी रात लगभग 3:05 बजे दमकल विभाग को मिली। सूचना मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।
14 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
गनीमत रही कि हादसे के समय इमारत के अंदर कोई मौजूद नहीं था। हालांकि, पास की एक अन्य बिल्डिंग में फंसे 14 लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दिल्ली पुलिस, CATS और अन्य सरकारी एजेंसियां मौके पर मौजूद रहीं।
कई गाड़ियां मलबे में दबीं
बिल्डिंग गिरने से आसपास खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं। फिलहाल मलबा हटाने का काम जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई व्यक्ति या जानवर मलबे में दबा तो नहीं है।
पहले से ‘डेंजर’ घोषित थी इमारत
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम ने इस इमारत को पहले ही ‘डेंजर’ यानी खतरनाक घोषित कर दिया था। इसके बावजूद इसे समय रहते नहीं गिराया गया। स्थानीय लोगों ने कई बार इस संबंध में लिखित शिकायतें दी थीं, लेकिन निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
निगम की लापरवाही पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पहले ही कार्रवाई कर दी जाती तो इस हादसे से बचा जा सकता था। फिलहाल पुलिस और संबंधित विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं।


ITR फाइलिंग 2024-25: पुराना टैक्स रिजीम चुनें या नया? जानें सही विकल्प
इनकम टैक्स विभाग ने शुरू की ‘TAXASSIST’ सुविधा, ITR फाइलिंग की डेडलाइन बढ़ी
UPI यूज़र्स के लिए खुशखबरी : अब बढ़ गई डेली पेमेंट लिमिट
वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के मामले में सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर फैसला सुरक्षित
बिहार चुनाव 2025: राजद को कांग्रेस का अल्टीमेटम, 70 सीटें नहीं मिलीं तो अकेले लड़ेगी कांग्रेस