मधुबनी/जयनगर से रिपोर्ट
नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ भड़के Gen-Z Protest का असर अब भारत-नेपाल रेल सेवाओं पर भी दिखाई देने लगा है। लगातार बढ़ती हिंसा और सुरक्षा चिंताओं के बीच नेपाल रेलवे ने मंगलवार दोपहर जयनगर–जनकपुरधाम रेल सेवा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया।
बॉर्डर पर सन्नाटा, यात्री परेशान
भारत-नेपाल सीमा से सटे जयनगर स्टेशन पर नेपाली यात्रियों की भीड़ तो है, लेकिन रेल सेवा बंद होने से माहौल सन्नाटे में बदल गया। लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, जबकि स्टेशन परिसर में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
सुबह तक सामान्य, दोपहर से हालात बिगड़े
नेपाल स्टेशन चीफ श्रवण मीणा ने बताया कि—सुबह की ट्रेन समय पर गई और वापस भी लौटी। लेकिन दोपहर एक बजे के बाद हालात बिगड़ते देख संचालन को तत्काल प्रभाव से रोकना पड़ा।”
उन्होंने जानकारी दी कि एक रैक सुरक्षित वापस लाई जा चुकी है और दूसरी ट्रेन भी जयनगर लौट रही है, ताकि किसी प्रकार की क्षति न हो।
क्यों भड़का Gen-Z Protest?
- नेपाल सरकार द्वारा हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने की घोषणा ने युवाओं में आक्रोश फैला दिया।
- इसके साथ ही, भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी के मुद्दों ने इस विरोध को और उग्र बना दिया।
- कई जगहों पर प्रदर्शन हिंसक हो गए, जिसके चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ और अब रेल सेवा भी ठप हो गई।
असर और आगे की चुनौती
भारत-नेपाल रेल सेवा ठप होने से सीमा पार आवागमन पर असर पड़ेगा। खासकर जनकपुरधाम से आने-जाने वाले दैनिक यात्रियों और श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रेल अधिकारियों का कहना है कि स्थिति सामान्य होते ही सेवा बहाल की जाएगी, लेकिन फिलहाल कोई समयसीमा तय नहीं की गई है।

विकास से ज्यादा सता रही विरासत की चिंता, मधुबनी बना वंशवाद का गढ़
बिहार चुनाव में प्रचार अभियान तेज…जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से पीएम की शुरुआत
विकास या बदलाव क्या चुनेगी जनता…! झंझारपुर विधानसभा सीट पर पारिवारिक साख की परीक्षा
मधुबनी में युवा मतदाताओं के साथ जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा का संवाद, कहा — “लोकतंत्र की असली ताकत युवाओं में है”
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कई डिस्पैच सेंटरों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रहिका में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, क्षेत्र में शांति व सुरक्षा का भरोसा दिलाया