मधुबनी:
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने आज जिले के विभिन्न डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्रमशः कामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय पंडौल, आर.एन. कॉलेज पंडौल, केजरीवाल उच्च विद्यालय झंझारपुर तथा फुलपरास के डिस्पैच सेंटर का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ कई वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने मतदान दलों के प्रस्थान (Dispatch) एवं वापसी (Receiving) से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी और सुचारु रूप से पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्री शर्मा ने सभी संबंधित कर्मियों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा, सतर्कता और समर्पण के साथ करने का निर्देश दिया ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हो सके।
उन्होंने डिस्पैच सेंटरों पर उपलब्ध बिजली, पेयजल, संचार सुविधा, परिवहन व्यवस्था सहित सभी मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि मतदान दिवस से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया जाए, जिससे किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो।

विकास से ज्यादा सता रही विरासत की चिंता, मधुबनी बना वंशवाद का गढ़
बिहार चुनाव में प्रचार अभियान तेज…जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से पीएम की शुरुआत
विकास या बदलाव क्या चुनेगी जनता…! झंझारपुर विधानसभा सीट पर पारिवारिक साख की परीक्षा
मधुबनी में युवा मतदाताओं के साथ जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा का संवाद, कहा — “लोकतंत्र की असली ताकत युवाओं में है”
रहिका में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, क्षेत्र में शांति व सुरक्षा का भरोसा दिलाया
“मधुबनी में 50 बेड वाला वृद्धजन आश्रय स्थल अब पूरी तरह संचालित — सम्मानित जीवन की ओर एक नया कदम”