मधुबनी : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मधुबनी जिले की चार सीटों—फुलपरास, बेनीपट्टी, बिस्फी और हरलाखी—पर दावा ठोक दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इन सीटों पर कांग्रेस के पास मजबूत उम्मीदवार हैं और जनता का रुझान भी पार्टी की ओर झुकता दिख रहा है।
कभी 11 में 11 सीटों पर कब्जा था
एक दौर था जब कांग्रेस का मधुबनी जिले में दबदबा था और सभी 11 सीटों पर उसने जीत दर्ज की थी। लेकिन 90 के दशक के बाद भाजपा के उभार और लालू प्रसाद यादव के प्रभाव से कांग्रेस का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा। सवर्ण और दलित वोटर भाजपा के साथ चले गए, वहीं मुस्लिम वोटर भाजपा के खिलाफ राजद के पाले में चले गए। नतीजतन, कांग्रेस बिहार में लगातार कमजोर होती चली गई और राजद की पिछलग्गू बनकर रह गई।
राहुल गांधी ने भरी नई ऊर्जा
2025 चुनाव से पहले राहुल गांधी के लगातार बिहार दौरे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी है। पिछले कुछ महीनों में राहुल गांधी पाँच बार बिहार आ चुके हैं और अब वे 16 दिनों तक “वोटर अधिकार यात्रा” पर हैं, जो 25 जिलों में होगी। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है।
दलित-मुस्लिम वोटरों का झुकाव
विशेषज्ञों का कहना है कि राहुल गांधी की सक्रियता और कांग्रेस की आक्रामक रणनीति से दलित और मुस्लिम मतदाता दोबारा कांग्रेस की ओर लौट रहे हैं। वहीं कई पुराने कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी पार्टी में वापसी कर रहे हैं।
26 अगस्त को मधुबनी में राहुल गांधी
राहुल गांधी 26 अगस्त को मधुबनी जिले के फुलपरास, झंझारपुर और सकरी में जनसभा करेंगे। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी, रामनरेश पांडेय और वाम दलों के नेता भी शामिल होंगे। खासकर फुलपरास विधानसभा में राहुल गांधी के स्वागत को लेकर जोरदार तैयारी चल रही है।
कांग्रेस का बढ़ता आत्मविश्वास
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस बार पार्टी मजबूत दावेदारी पेश करेगी। संभावित प्रत्याशी चुनावी तैयारियों में जुट चुके हैं। कार्यकर्ताओं का मानना है कि राहुल गांधी ने बेजान हो चुकी कांग्रेस में नई जान फूंक दी है और 2025 के चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी।

विकास से ज्यादा सता रही विरासत की चिंता, मधुबनी बना वंशवाद का गढ़
कौन हैं सुशीला कार्की ? जो बनी नेपाल की प्रथम महिला प्रधानमंत्री !
नेपाल की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की
नेपाल के मौजूदा हालत क्या हैं ? तस्वीरों के माध्यम से जाने !
Nepal protests: 24 घंटे के बाद काठमांडू इंटरनेशनल एयरपोर्ट चालू, नेपाल की सेना ने संभाली कमान
नेपाल जेल ब्रेक: 550 कैदी फरार, बिहार बॉर्डर पर हाई अलर्ट – 10 गिरफ्तार