Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत के साथ प्रचार अभियान का बिगुल फूंक दिया है। राज्य के अलग-अलग इलाकों में सियासी पारा तेजी से चढ़ने लगा है। राजद, जदयू, बीजेपी और जनसुराज जैसी प्रमुख पार्टियों के बड़े नेता अब जनता के बीच उतरकर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में आज 24 अक्टूबर का दिन बिहार की सियासत के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, तीनों दिग्गज नेता आज बिहार में चुनावी रैलियों के जरिए प्रचार अभियान को धार देंगे।
पीएम मोदी की रैली से शुरुआत ,अमित शाह की दो जनसभाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत समस्तीपुर जिले के पिरो गाँव, यानी जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से करेंगे। पार्टी ने इस स्थान को प्रतीकात्मक रूप से चुना है ताकि पिछड़े वर्गों और ग्रामीण मतदाताओं तक सीधा संदेश भेजा जा सके। मोदी की इस रैली में राज्य के कई बड़े भाजपा नेता मौजूद रहेंगे। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह की आज दो जगहों पर जनसभाएं निर्धारित हैं। माना जा रहा है कि शाह की ये सभाएं सीमांचल और मगध क्षेत्र में होंगी, जहां एनडीए को अपने संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है। शाह अपने भाषणों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ राज्य में एनडीए की सरकार बनने पर विकास के नए वादे रखेंगे।
महागठबंधन और जनसुराज भी मैदान में सक्रिय
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम हाजीपुर में तय है। वे वहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरेंगे। नड्डा पार्टी के ग्राउंड नेटवर्क और बूथ स्तर के संगठन को मजबूत करने पर जोर देंगे। उधर, महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव लगातार रैलियों और जनसभाओं में जुटे हैं। वे बेरोजगारी, महंगाई और राज्य में शिक्षा-स्वास्थ्य की स्थिति को बड़ा मुद्दा बना रहे हैं। वहीं, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी प्रदेश के कई जिलों में पदयात्रा और संवाद कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। बिहार में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है, एनडीए, महागठबंधन और जनसुराज के बीच। ऐसे में जैसे-जैसे प्रचार तेज हो रहा है, सियासी बयानबाजी और चुनावी रणनीतियां भी दिलचस्प मोड़ लेने लगी हैं।

विकास से ज्यादा सता रही विरासत की चिंता, मधुबनी बना वंशवाद का गढ़
विकास या बदलाव क्या चुनेगी जनता…! झंझारपुर विधानसभा सीट पर पारिवारिक साख की परीक्षा
मधुबनी में युवा मतदाताओं के साथ जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा का संवाद, कहा — “लोकतंत्र की असली ताकत युवाओं में है”
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कई डिस्पैच सेंटरों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रहिका में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, क्षेत्र में शांति व सुरक्षा का भरोसा दिलाया
“मधुबनी में 50 बेड वाला वृद्धजन आश्रय स्थल अब पूरी तरह संचालित — सम्मानित जीवन की ओर एक नया कदम”