मधुबनी:
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में आज मिथिला चित्रकला संस्थान के सभागार में एक प्रेरक मतदाता जागरूकता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए बड़ी संख्या में युवा मतदाताओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाली महिला मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में एसएसबी जयनगर के कमांडेंट जी. एस. भंडारी, पद्मश्री बऊआ देवी, पद्मश्री दुलारी देवी, युवा आइकॉन शिवम पासवान, तथा संस्थान के उप निदेशक नीतिश कुमार सहित कई वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा — लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी ही उसकी असली ताकत है। 11 नवम्बर को हर हाल में मतदान करें और अपने परिवार, मित्रों व परिचितों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। सोशल मीडिया के माध्यम से आप सभी इस जागरूकता अभियान को एक जनांदोलन में बदलें।
उन्होंने कहा कि युवाओं की एकजुटता से शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य सहज रूप से हासिल किया जा सकता है।
कार्यक्रम में एसएसबी कमांडेंट जी. एस. भंडारी ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान का अवसर है।
वहीं पद्मश्री बऊआ देवी और पद्मश्री दुलारी देवी ने युवाओं से लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की।
स्वीप नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ परिमल कुमार ने जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियानों की जानकारी दी और बताया कि अभियान को जनसहभागिता से जोड़कर हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
संस्थान के उप निदेशक नीतिश कुमार ने कहा कि युवाओं की सक्रियता से इस बार मधुबनी में मतदान प्रतिशत में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की उम्मीद है।
कार्यक्रम के अंत में सेल्फी अभियान और हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी, अधिकारीगण और सभी युवा मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अंत में जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।

विकास से ज्यादा सता रही विरासत की चिंता, मधुबनी बना वंशवाद का गढ़
बिहार चुनाव में प्रचार अभियान तेज…जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से पीएम की शुरुआत
विकास या बदलाव क्या चुनेगी जनता…! झंझारपुर विधानसभा सीट पर पारिवारिक साख की परीक्षा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कई डिस्पैच सेंटरों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रहिका में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, क्षेत्र में शांति व सुरक्षा का भरोसा दिलाया
“मधुबनी में 50 बेड वाला वृद्धजन आश्रय स्थल अब पूरी तरह संचालित — सम्मानित जीवन की ओर एक नया कदम”