मुंबई/ 25 अगस्त — बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस दिवाली मुंबई स्थित अपने सपनों के घर, कृष्णा राज बंगले में शिफ्ट होने वाले हैं,
250 करोड़ रुपये की लागत वाला यह बंगला कई सालों से निर्माणाधीन है। यह बंगला भव्यता का एक अनूठा मिश्रण है।
योजना के अनुसार, दिवाली तक यह बंगला रणवीर आलिया के लिए उनकी बेटी राहा के साथ रहने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
रणबीर और आलिया, कई सालों की डेटिंग के बाद 2022 में शादी के बंधन में बंध गए।
बांद्रा स्थित, यह बंगला शादी के समय तक पूरा नहीं हुआ था।
काम की बात करें तो, आलिया और रणबीर ब्रह्मास्त्र के बाद दूसरी बार एक साथ स्क्रीन पर नज़र आएंगे, संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म लव एंड वॉर की बदौलत, जिसमें नए अभिनेता विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में हैं।
लव एंड वॉर ने आलिया और विक्की को सफल फिल्म राज़ी देने के कई सालों बाद फिर से स्क्रीन पर साथ आने का मौका दिया।
आलिया अल्फा में भी नज़र आएंगी, जिसमें शारवरी सह-मुख्य भूमिका में हैं।

करिश्मा कपूर के बच्चों ने मांगा संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की संपत्ति में हिस्सा, हाईकोर्ट ने तीसरी पत्नी को दिया नोटिस
पवन सिंह–अंजलि राघव विवाद गहराया, यूपी महिला आयोग ने पुलिस जांच के लिए लिखा पत्र
फिल्म ‘मेहर’ की स्क्रीनिंग पर रोमांटिक सरप्राइज, शिल्पा शेट्टी को मिला पति राज कुंद्रा का पहला ऑटोग्राफ
मनोज बाजपेयी का बड़ा खुलासा – “OTT पर हमें सस्ते मजदूर समझा जाता है”
रजनीकांत की फिल्म ने भारत में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया; ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ से आगे
‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन में दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर, बंगला साहिब में टेका माथा’