
मधुबनी | जिला के सभी प्रखंड अध्यक्षों द्वारा अपनी मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष प्रभु नाथ सिंह की अध्यक्षता में और कार्यकरणी अध्यक्ष अशोक कुमार राय की निगरानी में मधुबनी गादियांनी में बैठक किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह और कार्यकरणी अध्यक्ष अशोक कुमार राय, मधुबनी शहरी क्षेत्र अध्यक्ष मनोज कुमार और रहिका प्रखंड अध्यक्ष जय नारायण यादव समेत सभी प्रखंड अध्यक्षों ने बताया कि ऑल इण्डिया स्तर एवं बिहार स्तर पर 01 जनवरी 2024 से माँग पुरा होने तक राष्ट्रव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू किया गया है।
ऑल इण्डिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर वासु व बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री बरुण कुमार सिंह के आहवाहन पर और मधुबनी जिला के जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ नाथ सिंह के अध्यक्षता और अशोक कुमार राय कार्यकारिणी अध्यक्ष की निगरानी में एक बैठक रखी गई उन्होंने बताया कि देशभर के 5 लाख 38 हजार सहीत बिहार के 55 हजार जन वितरण विक्रेताओ का वर्त्तमान भविष्य की समस्याओ को समाधान कराने के लिय ऑल इण्डिया फेडरेशन के तहत राष्ट्रीय स्तर पर 50 हजार रुपया माहवार आमदनी सुनिश्चित कराने सहीत 16 सुत्री माँग को पुरा कराने के भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खिलाफ एवं बिहार प्रदेश स्तर पर बिहार के 38 जिला के 55 हजार जन वितरण विक्रेताओ को गुजरात सरकार के द्वारा 20 हजार रुपया माहवार मानदेय देने के आदेश के आलोक मे गुजरात सरकार के तर्ज पर 30 हजार रुपया माहवार मानदेय देने व अन्य 8 सुत्री माँग को पुरा कराने के लिय बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर माँग पुरा होने तक जन वितरण बिक्रेता के द्वारा पॉस मसीन वन्द कर जनवरी 2024 का राशन वितरण वन्द कर आज दिनांक 01 जनवरी 2024 से राष्ट्रव्यापी अनिश्चित कालीन हड़वाल शुरू हो गया है

अतः बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन रजि० संख्या 2525/1981 के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह के द्वारा बिहार के 55 हजार जन वितरण विक्रेता से अनुरोध है कि कृपया अपना वर्तमान व भविष्य एवं अपने वाल बच्चो को दो जून की रोटी रोजगार को पुरा कराने के लिय सभी विक्रेता अपना चट्टानी एकता का परिचय देते हुए एक सुत्र मे बंद्ध कर पॉस पसीन को वन्द करते हुए जनवरी 2024 का राशन वितरण वन्द कर 01 जनवरी 2024 से राष्ट्रव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल मे तन मन धन से साथ दे।
मौके पर मौजूद रामचंद्र ठाकुर, तानुक लाल यादव, जय नारायण यादव, अरुण कुमार ठाकुर, मनोज कुमार,जयप्रकाश यादव, दीपक कुमार झा ,अनिता कुमारी, राजीव राम ,गणेश कुमार यादव ,ओम प्रकाश शाह ,रेखा कुमारी ,संजीव कुमार गुप्ता, योगेंद्र यादव, राम प्रकाश चौधरी, राजकुमार पांडे समेत सैकड़ो की तादाद में मौजूद थे।

विकास से ज्यादा सता रही विरासत की चिंता, मधुबनी बना वंशवाद का गढ़
बिहार चुनाव में प्रचार अभियान तेज…जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से पीएम की शुरुआत
विकास या बदलाव क्या चुनेगी जनता…! झंझारपुर विधानसभा सीट पर पारिवारिक साख की परीक्षा
मधुबनी में युवा मतदाताओं के साथ जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा का संवाद, कहा — “लोकतंत्र की असली ताकत युवाओं में है”
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कई डिस्पैच सेंटरों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रहिका में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, क्षेत्र में शांति व सुरक्षा का भरोसा दिलाया