
नई दिल्ली | केंद्र सरकार के द्वारा चालकों के लिए नए कानून लाए हैं जिसमें एक्सीडेंट होने पर सजा का प्रावधान और जुर्माने की राशि बढ़ाई गई है। इसके साथ ही कानून में कई तरह के बदलाव किये गये हैं। इस कानून के खिलाफ ट्रक चालको में विशेष रूप से नराजगी है और इसको लेकर आज देशव्यापी बंद बुलाया गया है।
चालकों ने कहा कि नये कानून से चालकों को काफी परेशानी बढ़ने वाली है। पहले एक्सीडेंट होने पर 2 साल सजा का प्रावधान था जिसे अब 7 साल कर दिया गया है वहीं जुर्माना की राशि को बढ़ाकर 10 लाख कर दिया गया है। इसके साथ ही कई कड़े प्रावधान किए गए हैं।
ऐसे में घटना के बाद अगर चालक मौके पर रुकता है तो पब्लिक मार देगी और भाग जाएगी तो सरकार कानून से कानूनी मार मारेगी, ऐसे में चालक करें तो करें क्या। इसलिए इस काले कानून को वापस लिया जाना चाहिए।

कौन हैं सुशीला कार्की ? जो बनी नेपाल की प्रथम महिला प्रधानमंत्री !
नेपाल की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की
नेपाल के मौजूदा हालत क्या हैं ? तस्वीरों के माध्यम से जाने !
Nepal protests: 24 घंटे के बाद काठमांडू इंटरनेशनल एयरपोर्ट चालू, नेपाल की सेना ने संभाली कमान
ITR फाइलिंग 2024-25: पुराना टैक्स रिजीम चुनें या नया? जानें सही विकल्प
इनकम टैक्स विभाग ने शुरू की ‘TAXASSIST’ सुविधा, ITR फाइलिंग की डेडलाइन बढ़ी