
डेस्क रिपोर्ट | एल एंड टी फाइनेंस और बायफ लाइवलीहुड्स द्वारा संचालित डिजीटल सखी कार्यक्रम के अन्तर्गत दो दिवसीय कम्युनिकेशन एवं लीडरशिप कौशल हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवन सरैया , सरदार नगर गोरखपुर में आयोजित किया गया जिसमें ब्लॉक पिपराइच और सरदार नगर की कुल 40 डिजीटल सखी सहित ज्वाइंट प्रोग्राम कोर्डिनेटर गीता कौर, संतोष कुमार, अखिलेश कुमार एम आई एस और अखिलेश्वर कुमार प्रोजेक्ट मैनेज उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम डिजीटल सखी ने प्रार्थना के साथ की। संतोष कुमार जी द्वारा उपास्थित प्रतिभागी का स्वागत करते हुए ट्रेनिंग के उद्देश्य को साझा किया गया। गीता कौर द्वारा परियोजना का परिचय दिया।
इसके पश्चात ट्रैनर द्वारा विभिन्न गतिविधियों और खेल के माध्यम से क्षमता विकास के कार्य को सीखाया गया।

लीडर की विशेषताएं
निर्णय लेने की क्षमता
आत्म विश्वास और दृढ़ निश्चय
धैर्यवान है और गंभीरता
समय का प्रबंधन
लक्ष्य हेतु दूरदर्शिता
महाराष्ट्र से आए श्री राम कुमार बन्डे द्वारा डिजिटल सखी को खेल खेल के माध्यम से क्षमता विकास के कार्य बताए साथ ही अपने कार्यों को अच्छे और प्रभावशाली बनाने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी।
रस्सी के खेल से सीखा अपनी सीमा आगे बढ़कर ही किया जा सकता है उद्देश्यों को हासिल ।

विकास से ज्यादा सता रही विरासत की चिंता, मधुबनी बना वंशवाद का गढ़
बिहार चुनाव में प्रचार अभियान तेज…जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से पीएम की शुरुआत
विकास या बदलाव क्या चुनेगी जनता…! झंझारपुर विधानसभा सीट पर पारिवारिक साख की परीक्षा
मधुबनी में युवा मतदाताओं के साथ जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा का संवाद, कहा — “लोकतंत्र की असली ताकत युवाओं में है”
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कई डिस्पैच सेंटरों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रहिका में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, क्षेत्र में शांति व सुरक्षा का भरोसा दिलाया