
मधुबनी | पिरामल स्वास्थ ने महिला विकाश आश्रम के प्रधान कार्यालय, रहिका झंझारपुर, मधुबनी में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया है। इस बैठक का उद्देश्य गैर सरकारी संस्थाओं के साथ सहयोग और एक मजबूत सामाजिक संबंध बनाए रखना था।
इस बैठक में ग्राम विकाश परिषद, राम प्यारी नन्दलाल सेवा संस्थान, महिला विकाश आश्रम, समर्पण, रूलर डेवलोपमेंट ट्रस्ट, सामाजिक विकाश संस्थान, ज्ञान विज्ञानं शोध समिति, लक्ष्मी जगदम्बा सेवा संस्थान, और एकता फाउंडेशन ट्रस्ट जैसी संगठनों के प्रतिष्ठान्वित सदस्यों ने भाग लिया।

पिरामल स्वास्थ के अकरम और चन्दन कुमार ने बैठक में मौजूद लोगों के साथ आगामी कार्यों पर विस्तार से चर्चा की, साथ ही समुदाय में बदलाव एवं लोगों की समस्याओं का समाधान करने की चर्चा भी की गई। इसके साथ ही, ग्राम पंचायत डेवलोपमेंट प्लान में योगदान कर पंचायत स्तर पर कुछ नए पहलुओं को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में पिरामल स्वास्थ के गांधी फेलो मुदित पाठक, जिला जनसमुदाई पदाधिकारी पंकज कुमार, और बी सी शंकर कुमार भी उपस्थित थे, जोने से इस कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिणामों की उम्मीद करते हैं।

विकास से ज्यादा सता रही विरासत की चिंता, मधुबनी बना वंशवाद का गढ़
बिहार चुनाव में प्रचार अभियान तेज…जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से पीएम की शुरुआत
विकास या बदलाव क्या चुनेगी जनता…! झंझारपुर विधानसभा सीट पर पारिवारिक साख की परीक्षा
मधुबनी में युवा मतदाताओं के साथ जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा का संवाद, कहा — “लोकतंत्र की असली ताकत युवाओं में है”
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कई डिस्पैच सेंटरों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रहिका में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, क्षेत्र में शांति व सुरक्षा का भरोसा दिलाया