
नई दिल्ली | ललन, पोस्टर, नीतीश और इस्तीफा……पटना से दिल्ली तक रही सियासी गहमागहमी के बीच आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहले दिन की बैठक संपन्न हुई। विदित हो कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर जदयू में उठी सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है। बृहस्पतिवार को भी दिनभर इसे लेकर पटना से दिल्ली तक गहमागहमी बनी रही। लोग दिनभर अटकलें लगाते रहे। हालांकि आज की बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबकुछ सामान्य होने की बात कही और अफवाहों को नकार दिया। दोनों नेता एक ही कार में बैठकर सबसे पहले पार्टी कार्यालय पहुंचे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह एक ही कार में बैठकर पार्टी के कार्यालय पहुंचे। ललन सिंह कार की पिछली सीट पर बैठे थे। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामने की सीट पर बैठे थे।

दिल्ली के जंतर-मंतर स्थित JDU के राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत पार्टी के कई पदाधिकरी मौजूद रहे। दिल्ली में जदयू की बैठक खत्म तो जरूर हो गई लेकिन ललन सिंह के भविष्य पर अब राष्ट्रीय कार्यकारणी के शुक्रवार को होने वाली अहम बैठक में फैसला होने की उम्मीद जताई जा रही है। अब शुक्रवार को होने वाली बैठक पर सबकी नजरें टिकी हुई है।
बताते चलें कि दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले पटना में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि दिल्ली में जदयू का दो दिवसीय सम्मेलन एक सामान्य और वार्षिक आयोजन है जिसमें कुछ भी असाधारण नहीं है।
“प्रदेश ने पहचाना, अब देश भी पहचानेगा”
जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले दिल्ली में जदयू कार्यालय में नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए गए। जिसमें मुख्यमंत्री का आदम कद फोटो लगा हुआ है और जिसमें लिखा है “प्रदेश ने पहचाना, अब देश भी पहचानेगा”। जिसको लेकर भी दिन भर लोग तरह तरह के कयाश लगाते रहे।

वहीं बिहार के वित्त मंत्री और जदयू के सीनियर नेता विजय कुमार चौधरी और श्रवण कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफ़े की ख़बर का खंडन किया है।
पत्रकारों से बातचीत में चौधरी ने इस ख़बर को फर्जी करार दिया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप ही ख़बर पैदा करते हैं और आप ही उसे मारते हैं। उन्होंने कहा कि 29 तारीख़ को न केवल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, बल्कि राष्ट्रीय परिषद की भी बैठक होगी। पार्टी में कलह की खबरों को गलत बताते हुए उन्होंने कहा है कि जदयू में अंदरूनी खाई तो छोड़िए कहीं कोई खरोंच तक नहीं है। ललन सिंह ने भी इस्तीफ़े की खबर का खंडन किया है। मुंगेर के लोकसभा सांसद ललन सिंह जुलाई 2021 से जदयू के अध्यक्ष हैं।
बताते चलें कि पिछले कई दिनों से मीडिया में दावा किया जा रहा है कि 28-29 दिसंबर से नई दिल्ली में होने जा रही जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह की जगह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अध्यक्ष बनने वाले हैं।

विकास से ज्यादा सता रही विरासत की चिंता, मधुबनी बना वंशवाद का गढ़
बिहार चुनाव में प्रचार अभियान तेज…जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से पीएम की शुरुआत
विकास या बदलाव क्या चुनेगी जनता…! झंझारपुर विधानसभा सीट पर पारिवारिक साख की परीक्षा
मधुबनी में युवा मतदाताओं के साथ जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा का संवाद, कहा — “लोकतंत्र की असली ताकत युवाओं में है”
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कई डिस्पैच सेंटरों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रहिका में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, क्षेत्र में शांति व सुरक्षा का भरोसा दिलाया